स्थानांतरण पर क्षेत्रीय डाक निरीक्षक को दी विदाई

स्थानांतरण पर क्षेत्रीय डाक निरीक्षक को दी विदाई

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 9:32 PM
an image

प्रतिनिधि, मुरलीगंज

गोल बाजार स्थित भगत धर्मशाला में समारोह आयोजित कर शनिवार को क्षेत्रीय डाक निरीक्षक शशिकांत सिंह को विदाई दी. समारोह में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व डाककर्मियों ने भाग लिया. शशिकांत सिंह के कार्यकाल की सराहना करते उन्हें उनके समर्पण और उत्कृष्ट सेवाओं की चर्चा करते डाकघर के कर्मचारियों ने शॉल और स्मृति चिह्न भेंट किया. मुख्य अतिथि के रूप में सहरसा प्रमंडल डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि शशिकांत सिंह ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण सुधार किए और विभाग के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित किया. उन्होंने कहा कि उनकी नेतृत्व क्षमता और ईमानदारी ने सभी को प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि स्थानांतरण तो चलता रहता है. सेवाकाल में कई जगह स्थानांतरण होते हैं. शशिकांत सिंह का स्थानांतरण दरभंगा प्रमंडल में किया गया है. नई जगह पर नए अनुभवों के साथ काम करने का मौका मिलेगा.

सेवानिवृत्त डाक अधीक्षक शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने उनके कार्यकाल की सराहना करते कहा कि ये जितने मृदुभाषी हैं, उतने ही कार्यकुशल भी हैं. इनकी कार्यक्षमता को हमेशा याद किया जाएगा. मधेपुरा सहायक डाक अधीक्षक अमित कुमार ने भी उनके कुशल व्यक्तित्व की सराहना की. सुपौल सहायक डाक अधीक्षक डीके नीरज ने स्थानांतरण पर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. मौके पर नव पदस्थापित डाक निरीक्षक कुमार गौरव को भी गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डाक निरीक्षक मिथिलेश कुमार, अमित कुमार, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक सहरसा शाखा प्रबंधक ऋद्धि कुमार, शाखा प्रबंधक मधेपुरा धनराज कुमार, सुपौल के शाखा प्रबंधक लाल सिंह त्यागी, विदाई अभियान समिति के संयोजक प्रशांत यादव, सनी सौरव, उदित यादव, विजय यादव, धनंजय सिंह, शैलेंद्र मंडल, धीरेन मंडल, नवीन यादव, संतोष सिंह, राजकुमार पाठक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version