14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त पर प्रधानाध्यापक को दी विदाई

समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त पर प्रधानाध्यापक को दी विदाई

प्रतिनिधि, आलमनगर विजया स्मारक प्ल्स टू उच्च विद्यालय आलमनगर में प्रधानाध्यापक कमलेश्वरी राम के सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक प्रवीण राम ने की. मौके पर प्रधानाध्यापक को शिक्षकों ने शॉल एवं उपहार भेंट कर विदाई दी. प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण राम ने कहा कि विदाई दुःखदायी होता है. सरकारी कर्मी को अपनी सेवा समाप्ति के बाद एक दिन सेवानिवृत्त होना ही पड़ता है. कहा कि सेवानिवृत शिक्षक का कार्यकाल प्रशंसनीय रहा. उनका स्कूली बच्चों से गहरा लगाव था. बच्चों को पठन-पाठन कराने में भी वे चर्चित थे. वही विद्यालय के शिक्षक श्यामल चौधरी ने बताया कि कमलेश्वरी बाबू अपने प्रधानाध्यापक के कार्यकाल में गर्जन का सही स्वरूप निभाया इनके द्वारा किये गये कार्य और शिक्षा एवं छात्रों के भविष्य के लिए चिंतन यह सदैव हमलोगों के लिए यादगार रहेगा. वहीं सेवानिवृत शिक्षक कमलेश्वरी राम ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है. मौके पर सहायक शिक्षक श्यामल चौधरी, मुन्ना कुमार, सियाराम कुमार ,पुनीता आनंद, रोशन कुमार, परिचारी जुबेर आलम, रात्रि प्रहरी चंद्रदेव ऋषिदेव ग्रामीण लड्डू शर्मा ,धीरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें