मक्के का नकली बीज देने पर किसान ने डीईओ से की शिकायत
मक्के का नकली बीज देने पर किसान ने डीईओ से की शिकायत
उदाकिशुनगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंजौरा के किसान कमलेश मेहता को मक्के का नकली बीज दुकानदार ने थमा दिया. किसान ने खेत में बीज लगाया, लेकिन नकली बीज होने के कारण उसकी पूरी फसल बर्बाद हो गयी. किसान ने इसकी शिकायत जिला कृषि पदाधिकारी से की. बताया जाता है कि मंजौरा वार्ड 10 निवासी किसान कमलेश मेहता ने मक्के की बुआई करने के लिए एक जाने माने कंपनी का 3355 बीज खरीदा था, लेकिन नकली बीज होने के कारण किसान के खेत में लगे फसल भोरराहा हो जाने से किसान परेशान हैं. किसान ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने कर्ज लेकर मक्के का बीज मां भवानी खाद बीज भंडार के मालिक शंभू जायसवाल से लिया था. फसल बर्बाद होने से मुझे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. किसान ने पत्र में कहा है कि दुकानदार को बताने के लिए पहुंचा, तो उन्होंने मेरी सुनवाई नहीं की. किसान ने जिला कृषि पदाधिकारी को शिकायत करते हुए नकली बीच बेचने वाले दुकानदार पर कार्रवाई की गुहार लगायी है.इधर, जिला कृषि पदाधिकारी ने किसान की शिकायत पर जांच टीम गठित की है. जांचों उपरांत दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है