बुधवार की सुबह मो सहामत के पुत्र मो फारुख ऊर्फ भरखू (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मो फारुख गांव के ही मो सुयेब के साथ खेत में धान की फसल देखने गया था. फसल देखकर अपने खेत के बगल में बसबिट्टी के पास बने मचान पर बैठा था. इसी बीच झलारी की तरफ से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति गमछा से मुंह ढका हुआ आया और बाइक रोक गाली देते हुए फारुख की तरफ बढ़ा. इतने में फारुख और सुयेब दोनों भागे. बदमाशों ने भागते हुए फारुख पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद भी फारुख भागता रहा, जो धान के खेत में गिर गया और वहीं उसकी मौत हो गयी. इधर सुयेब ने गांव पहुंच लोगों को घटना की जानकारी दी. फारुख की हत्या की खबर पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान सदलबल घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर सुयेब सहित अन्य लोगों से जानकारी ली. ग्रामीणों सहित परिजन पुलिस से हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जेडीयू नेता मो सत्तार ने एसडीपीओ से हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. घटना के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है. मृतक की पत्नी अनवरी खातून व बेटे-बेटी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है