ड्रोन के माध्यम से कीटनाशक और दवाइयों के छिड़काव से किसानों को फायदा: नरेंद्र नारायण यादव
कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाएगा
पुरैनी किसानों को आधुनिक खेती के प्रति जागरूक करने के लिए प्रखंड के बाला टोला गांव में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काट कर, रीमोट के माध्यम से ड्रोन का संचालन कर किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि खेती के बदलते तौर-तरीके के बीच अब ड्रोन के जरिए कीटनाशक व तरल उर्वरक का छिड़काव किया जाना है. यह प्रयास पूरे देश में एक अभिनव पहल है, जो आगे चलकर कृषकों को खेती में उन्नत तकनीक का उपयोग कर इस क्षेत्र में कम लागत और बेहतर उत्पादन करने में सहायक साबित होगी. कारटेवा एग्री साईंस के बैनर तले पी3532 के एक बड़े प्लॉट पर ड्रोन के साथ छिड़काव ऑपरेशन को बड़े सकारात्मक संदेश देते हुए इस पहल की सराहना की. उपस्थित हरीश सिंह और राहुल सिंह ने बताया कि किसानों में जागरूकता पैदा करने के ख्याल से ड्रोन द्वारा जिले में 100 गांव में 200 किसानों के कुल 300 एकड़ क्षेत्रफल में मुफ्त में उर्वरक और कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाएगा.किसानों को बताया जाएगा कि ड्रोन्स से छिड़काव के क्या फायदे हैं क्या नुकसान हैं. आयोजन में कोटेवा के जोनल सेल्स मैनेजर अभिषेक सिंह ने बताया इसे किसानों को कितना फायदा और समय की बचत होगी और किसानों को से बहुत ही लाभ मिलेगा.कृषि को समृद्ध बनाते हुए किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में आलोक सिंह, रवि सर्राफ ,मनोज केडिया, संजीव अग्रवाल ,मुकेश कुमार ,पूर्व मुखिया रजनीश कुमार और बबलू यादव, चंद किशोर यादव, रंजन कुमार रवि ,मनोज यादव, मुखिया विनोद कांबली , जटाशंकर यादव, सुनील यादव, पंकज यादव, युगल किशोर यादव, कमल किशोर यादव ,चंदेश्वरी सिंह, शंकर झा, निर्मल ठाकुर ,मनेश्वर मेहतर सहित सैकड़ों किसान प्रमुख रूप से शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है