ई-किसान भवन में किसानों को अनुदानित दर पर प्राप्त धान की फसल की कटाई व रख-रखाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गा. वित्तीय वर्ष 2024-25 में सब मिशन ऑन सीड्स एंड प्लानिंग मेटेरियल योजनांतर्गत बीज ग्राम योजना के तहत प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के दौरान बीएओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि किसानों को बीज उत्पादन के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है. इसके तहत किसानों को बीज की बुवाई के लिए बीज पर 50 से 100 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है. इसके अलावा उन्नत बीज उत्पादन के लिए खाद, दवा व कृषि यंत्र पर भी सरकार अनुदान देते हैं. किसानों को एक एकड़ क्षेत्रफल के लिए स्वयं का बीज तैयार करने के लिए विभिन्न फसलों की अच्छी गुणवत्ता का प्रमाणित बीज प्रदान किया जाता है, ताकि किसानों को बाजार से महंगे बीज खरीद कर नहीं लगाना पड़े. किसान स्वयं ही बीज से बीज तैयार कर अगली खेती में उपयोग कर सकते है. बीएओ ने बताया कि धान कटनी के बाद किसानों को गेहूं, मसूर सहित अन्य दलहन फसल भी अनुदानित दर पर उपलब्ध करवाया जायेगा. मौके पर कृषि समन्वयक प्रवीण कुमार व मंटू कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक जयकुमार भारतीय, एटीएम अमित कुमार जय कुमार भारतीय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है