किसानों ने डीएम को जलजमाव की समस्या से कराया अवगत

किसानों ने डीएम को जलजमाव की समस्या से कराया अवगत

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 8:17 PM
an image

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज

किसानों ने गुरुवार को जिलाधिकारी तरनजोत सिंह को खगड़िया-सहरसा सीमावर्ती इलाके में निरीक्षण के दौरान खेतिहर जमीन में जलजमाव की समस्या से अवगत कराया. आवेदन के माध्यम किसान अम्बुज कुमार सिंह ने कहा कि एनएमडी पेट्रोल पंप के पश्चिम पीडब्ल्यूडी सड़क के दक्षिण सैकड़ों एकड़ खेतिहर जमीन में पिछले दो वर्षों से जलजमाव की समस्या बनी हुई है. इससे रबी व खरीफ दोनों फसल बर्बाद हो जाता है. दो साल पहले ऐसी स्थिति नहीं थी. बरसात व अन्य तरह का पानी कलवट से होकर निकल जाता था. अब पेट्रोल बन जाने के कारण कलवट को बंद कर दिया गया है. इससे सैकड़ों एकड़ खेतिहर जमीन में जलजमाव की समस्या बन गयी है. हालांकि ससमय किसानों ने पेट्रोल पंप मालिक को कहा था कि आप कलवट को बंद किये बगैर काम करें, उन्होंने नहीं माना. इस बाबत जिलाधिकारी ने समाधान का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version