18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स में नये वोटरों का नाम नहीं जोड़ने से किसानों ने किया प्रदर्शन

पैक्स में नये वोटरों का नाम नहीं जोड़ने से किसानों ने किया प्रदर्शन

प्रतिनिधि, घैलाढ़

प्रखंड के बरदाहा पैक्स के नये वोटरों का नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ने का मामला गरमाने लगा है. इसको लेकर गुरुवार को किसानों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. किसान वर्तमान बरदाहा के पैक्स अध्यक्ष और बीडीओ की मिलीभगत से बैंक ड्राफ्ट के बावजूद नया नाम नहीं जोड़ने का आरोप लगा रहे थे. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे धर्मदेव यादव, तूफानी यादव ने कहा कि सहकारिता पदाधिकारी के निर्देश पर किसानों ने अपने आवेदन, आधार कार्ड व पासबुक की छाया प्रति विभाग को सौंपी, जिसकी पावती उन्हें दी गयी. किसानों ने आरोप लगाया कि वर्तमान पैक्स अध्यक्ष के मनमानीपूर्ण रवैये के चलते गत 20 वर्ष से किसानों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. साथ ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जब भी किसान आवेदन देते हैं, साजिश के तहत उनका नाम कटवा दिया जाता है. किसानों ने कहा कि न्याय के लिए वे सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे. नाम नहीं जोड़ने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर घेरा बंदी किया. जिसके बाद बीडीओ अविनाश कुमार पिछले द्वार से गाड़ी के निकलने लगा, तो आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर घेराव किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें