किसानों को निर्धारित दर पर मिले खाद- डीएम
किसानों को निर्धारित दर पर मिले खाद- डीएम
प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने मंगलवार को थोक उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान रबी मौसम को देखते हुए उर्वरक के बिक्री दर पर समीक्षा की. डीएम ने सभी थोक उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिया कि जिले के सभी खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को सरकार द्वारा निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराया जाय, जिससे की किसानों को उचित दर पर उर्वरक उपलब्ध हो सके. कहा कि किसी भी थोक व खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के प्रति शिकायत प्राप्त होने पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी हरिद्वार प्रसाद चौरसिया ने बताया कि जिले में किसी भी प्रकार के उर्वरकों की कमी नहीं है. जिले में यूरिया-15082.075 मैट्रिक टन, डीएपी 3620.124 मैट्रिक टन, एमओपी 4037.538 मैट्रिक टन, एनपीके 5655.475 मैट्रिक टन व एसएसपी 1012.00 मैट्रिक टन उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है