ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार पिता व पुत्री हुई मौत, विरोध में किया एनएच जाम
ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार पिता व पुत्री हुई मौत, विरोध में किया एनएच जाम
सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बैहरी पंचायत स्थित बैरबन्ना में सोमवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार पिता व पुत्री की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज के मिरजवा निवासी संजय मेहता व आठ वर्षीय पुत्री सुप्रिया के रूप में हुई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 106 को जाम कर दिया. इस बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक बीआर 50 ई 7147 पर सवार संजय मेहता मधेपुरा से पिपरा की ओर जा रहा था, जबकि विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर बीआर 43 जीए ने 9553 ने बाइक को ठोकर मार दी. ठोकर लगने की वजह से बाइक सवार गिर गया, जिससे ट्रैक्टर चढ़ गया, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एनएच 106 को जाम कर दिया. इस बाबत मृतक के ससुर पिपरा विशनपुर वार्ड नंबर 13 निवासी पवन मेहता ने बताया कि दामाद संजय मेहता आठ वर्षीय पुत्री सुप्रिया के साथ सहरसा से इलाज करा कर लौट रहा था. इसी दौरान घटना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है