पुल के समीप रेनकट दुघर्टना की बनी रहती है आशंका

पुल के समीप रेनकट दुघर्टना की बनी रहती है आशंका

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 8:25 PM

प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टेमाभेला पंचायत के पड़ोकिया से ग्वालपाड़ा, मधेपुरा, बिहारीगंज, मुरलीगंज जाने वाले मुख्य मार्ग में बने रेनकट से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत इस नवनिर्मित सड़क में पहली ही बरसात में रेनकट सड़क के गुणवत्ता का पोल खोल रहा है. करोड़ों रुपये की राशि से निर्मित पड़ोकिया में दो पुल का निर्माण किया गया. इसमें दोनों पुल के बीच बने एप्रोच रोड में रेनकट जारी हो गया है. जिम्मेदार इसकी सुधि नहीं ले रहे हैं. राहगीरों का कहना है कि पड़ोकिया से बिहारीगंज, मुरलीगंज, मधेपुरा जाने वाला एक ही मुख्य मार्ग हैं जो कि रेनकट से क्षतिग्रस्त हो रहा है. इसके कारण वाहन चालकों को हादसा होने की आशंका होने लगी है. राहगीरों ने बताया कि अगर जल्द इसकी मरम्मत नहीं किया गया, तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. पड़ोकिया के ग्रामीण जयकिशोर यादव, रंजीत यादव, मोती यादव, भूपेंन यादव, मुखिया विजय कुमार विमल, उप मुखिया संतोष कुमार, वार्ड सदस्य मुकेश कुमार ने कहा हमलोग को जाने वाले एकमात्र मुख्य मार्ग बना वह भी रेनकट से बर्बाद हो रहा है. अभी तो बरसात का शुरुआती दौर ही है. अगर समय रहते उपाय नहीं किया जायेगा, तो आने वाले समय में आवागमन अवरुद्ध हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version