पत्नी का इलाज कराने गये शिक्षक के घर घुसी महिला चोर, एक धरायी, दो भागने में कामयाब
शिक्षक के घर घुसी महिला चोर, एक धरायी
सिंहेश्वर, मधेपुरा. प्रखंड क्षेत्र के रामपट्टी वार्ड नंबर एक में दिनदहाड़े शातिर महिला चोर ने एक शिक्षक दंपती के घर में घुसकर लगभग दो लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसमें शिक्षक दंपति ने एक महिला चोर को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि दो महिला चोर भागने में कामयाब रही. वहीं रामपट्टी पंचायत के मल्लिक टोला वार्ड नंबर एक निवासी शिक्षक नवीन कुमार भगत ने बताया कि अपनी पत्नी का इलाज कराने चिकित्सक के पास मधेपुरा गये थे. जब वापस घर लौटे तो मैन गेट खोलकर जैसे ही अंदर घुसे तो अंदर के गेट का कुंडी कटा हुआ देखकर शंका हुई. इतने में देखा कि गलियारे में दो महिला थी. उसे देखकर जब पूछताछ की तो उलटे चोर ने मकान मालिक को ही घर में घुसने का कारण पूछने लगी. महिला चोर शिक्षक दंपति को डांटते हुये एक गेट की तरफ बाहर निकल गयी. वही दूसरी महिला को भागने के दौरान दोनों पति- पत्नी ने मिलकर पकड़ लिया. इसके बाद जब घर की छानबीन की गई तो आलमीरा तोड़ कर आलमीरा में रखा एक डेढ़ भरी का चेन और डिब्बा में रखा 25 हजार नगद चोर लेकर भाग गये. घटना की सूचना थाना को दी गयी. थाना से घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने चोर अररिया जिला के फारबिसगंज निवासी रिंकू देवी को हिरासत में लेकर थाना लाया. इस बाबत थानाध्यक्ष विरेंद्र राम ने बताया कि मामले में एक महिला को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है.