मुरलीगंज. मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रजनी पंचायत के प्रताप नगर वार्ड संख्या 2 में पुरानी भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें आनंन-फानन में परिजनों ने मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं मौके पर मौजूद डॉक्टर राजेश कुमार द्वारा एक व्यक्ति की स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर मधेपुरा रेफर कर दिया गया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पुरानी भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ. जिसमें मारपीट की घटना सामने आई है. वहीं घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस घटना मे अंकेश कुमार, रितेश कुमार, मिथिलेश कुमार, उपेंद्र यादव, रत्नेश यादव, ज्योतिष कुमार और सुधांशु कुमार घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है