प्रतिनिधि, मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जोरगामा पंचायत के मीरगंज वार्ड 11 में बुधवार को भूमि विवाद को मारपीट हो गयी. घटना के विरोध में पीड़ित पक्ष ने एनएच 107 को जाम कर प्रदर्शन किया.
बताया गया कि मीरगंज निवासी संजय साह उसके दोनों पुत्र मोहन कुमार व सोहन कुमार अन्य महिला व पुरुष के साथ मीरगंज वार्ड 11 निवासी नागेश्वर ठाकुर के घर में घुसकर सारा सामान फेंक दिया. विरोध करने पर मारपीट की, जिससे नागेश्वर ठाकुर की पत्नी व एक पक्ष से संजय साह घायल हो गये. पीड़ित नागेश्वर के पुत्र अबोध ठाकुर ने बताया कि घटना जमीन विवाद में हुई है. पूर्व में संजय साह द्वारा फर्जी तरीके से मेरे दादा से जमीन लिखवा लिया था. जब हमलोगों को जानकारी हुई, तो हमलोग दाखिल खारिज पर रोक लगवा दिये. पिछले कई सालों से भूमि विवाद चल रहा है.
इधर, जाम की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से जाम हटवाया. थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन मिला है. आरोपी संजय साह को गिरफ्तार किया गया है. जांच कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है