भूमि विवाद में हुई मारपीट, किया एनएच 107 जाम
भूमि विवाद में हुई मारपीट, किया एनएच 107 जाम
प्रतिनिधि, मुरलीगंज मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जीतापुर वार्ड में एक रविवार को भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गयी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 107 जाम को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार गणेश मंडल एवं रतनदीप सिंह के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. लोगों ने सड़क किनारे खड़ी पांच बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर रामलखन पंडित पहुंचे. लोगों को समझाकर जाम हटाया.पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि त्रिफुल देवी पति रत्नेश मंडल के आवेदन के आलोक में प्राथमिक की दर्ज की गयी है..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है