फाइलेरिया संक्रामक उष्ण कटिबंधीय रोग है- प्राचार्य

फाइलेरिया संक्रामक उष्ण कटिबंधीय रोग है- प्राचार्य

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 9:49 PM
an image

प्रतिनिधि,मधेपुरा

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में सेहत केंद्र व एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गयी. महाविद्यालय प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि फाइलेरिया प्रायः संक्रामक उष्ण कटिबंधीय रोग है. यह परजीवी द्वारा फैलता है. इसके उन्मूलन के लिए टीकाकरण शुरू किया गया है. विकास पदाधिकारी प्रो ललन प्रसाद अद्री ने कहा कि भारत व बिहार सरकार द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं. हम सबों को इन प्रयासों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिये. दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ सुधांशु शेखर ने बताया कि सभी जगह सर्वजन की दवा पिलाओ अभियान चलाया जा रहा है. फायलेरिया की दवा पूरी तरह सुरक्षित है. इसलिए नि:संकोच दवाई लें व दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. सभी लोग स्वयं दवा पीयें व अपने परिजनों को भी दवा खाने के लिए प्रेरित भी करें. मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डाॅ शंकर कुमार मिश्र ने कहा कि फाइलेरिया की दवा खाने के बाद किसी-किसी को जी मिचलाना, चक्कर या उल्टी आना, सिर दर्द, खुजली की शिकायत हो सकती है. ऐसा शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने से हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मरते हैं. ऐसी प्रतिक्रिया कुछ देर में स्वतः ठीक हो जाती है. एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट गुड्डु कुमार ने कहा कि फीलपांव यानी हाथी पांव से बचाव के लिए सबसे पहले अपने आसपास को साफ-सुथरा रखें व पानी इकट्ठा न होने दें. समय-समय पर भी कीटनाशक दवा का छिड़काव करें. मौके पर शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, प्रशिक्षक अभिषेक राय, एयूओ आदित्य रमन, यूओ अंकित कुमार, यूओ अनंत कुमार झा, यूओ नीतीश कुमार, एसजुटी वाणी कुमारी, एसजीटी खुशी कुमारी, राजीव कुमार, ब्रजनंदन कुमार, राज नंदन कुमार, केशव कुमार, राहुल कुमार, दिव्यज्योति कुमारी, मुनचुन कुमारी, गौरब कुमार, राजू कुमार, विमल कुमार, आलोक कुमार, अनिसा गुप्त, नैना कुमारी, शुक्रिया कुमारी, अनु कुमारी, नीतीश कुमार, मोनू कुमार, अमृत कुमार अंशु आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version