विलंब शुल्क के साथ 16 तक भरें परीक्षा प्रपत्र

विलंब शुल्क के साथ 16 तक भरें परीक्षा प्रपत्र

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 8:23 PM

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर के स्नातक द्वितीय खंड व तृतीय खंड परीक्षा 2024 का परीक्षा प्रपत्र यूआइएमएस पोर्टेल द्वारा ऑनलाइन माध्यम से भरने की तिथि तीन मई तक थी. इस बाबत बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक प्रो शशिभूषण ने बताया कि विलंब शुल्क के साथ स्नातक द्वितीय खंड व तृतीय खंड परीक्षा 2024 के परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि 14 मई से 16 मई तक है. संबंधित छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में अतिरिक्त विलंब शुल्क पांच सौ रुपये के साथ परीक्षा प्रपत्र भर सकते हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रपत्र भरने संबंधी जानकारी तथा दिशा-निर्देश यूआइएमएस पोर्टेल पर दी गयी है.

यूवीके कॉलेज में नामांकन को लेकर छात्र-छात्राओं को किया जा रहा है प्रशिक्षित

पुरैनी. यूवीके कॉलेज कडामा में प्रथम सेमेस्टर में नामांकन सुविधा पूर्वक हो सके, इसको लेकर महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी व आइटी सेल के द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रधानाचार्य डॉ माधवेंद्र झा ने कहा कि 12वीं की परीक्षा पास कर स्नातक में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं से आग्रह किया है कि वे छात्र-छात्राओं को अपने पूर्व के अनुभवों को अनिवार्य रूप से नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों को शेयर करें.उन्होंने बताया कि आइटी सेल में विषयवार ग्रुप तैयार किया जा रहा है, ताकि वर्गाभ्यास, प्रायोगिक कक्षा, स्टडी टूर, आंतरिक परीक्षा, राष्ट्रीय सेवा कार्यों के साथ अन्य गतिविधियों की जानकारी छात्र-छात्राओं को मिल सके. परीक्षा नियंत्रक डॉ चंद्रशेखर मिश्रा को नामांकित छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए प्राधिकृत किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version