13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त रहित शिक्षकों ने लिया वर्ग बहिष्कार का फैसला

वित्त रहित शिक्षकों ने लिया वर्ग बहिष्कार का फैसला

प्रतिनिधि,मधेपुरा

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित सभी वित्त रहित डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक वर्ग का बहिष्कार करेंगे. उक्त बातें अनुदानित डिग्री कॉलेज शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो मनोज भटनागर ने कही. प्रो मनोज भटनागर ने कहा कि पिछले चार दशक से शिक्षक वित्त रहित महाविद्यालयों में कार्यरत हैं. इस दौरान बिहार में आयी विभिन्न दलों के सरकार द्वारा उन्हें वेतन तथा अंगीभूतीकरण के नाम पर ठगा गया. निरंतर आंदोलन के बाद सरकार ने अनुदान देने की घोषणा की, लेकिन स्थिति यह है कि गत आठ सत्रों का अनुदान भी नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि रोज नया-नया बहाना बनाकर सरकार अनुदान पर रोक लगाकर, शिक्षकों को आर्थिक तथा मानसिक रूप से परेशान कर रही है. हालत यह है कि शिक्षक भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं. दशहरा जैसे त्योहार में भी शिक्षकों का जेब खाली है. इसलिए भुखमरी का शिकार शिक्षकों ने फैसला किया है कि वे वर्ग बहिष्कार करेंगे. इससे संबंधित सूचना सरकार, कुलपति व सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों तथा न्यायालय को दिया जायेगा, ताकि बिना वर्ग संचालन के छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल नहीं किया जा सके. प्रो भटनागर ने कहा कि इस बार शिक्षक आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि 16 अक्तूबर को गौशाला परिसर स्थित कृष्ण मंदिर में सभी महाविद्यालयों के शिक्षकों की आयोजित बैठक में विचार-विमर्श किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें