पांच नामजद व दो सौ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
पांच नामजद व दो सौ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि, आलमनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इटहरी चौक व गौंछी चौक पर बाढ़ पीड़ितों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया था. इसको लेकर बीडीओ निशांत कुमार ने थाने में आवेदन देकर पांच नामजद व दो सौ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बीडीओ ने आवेदन में कहा पांच अक्टूबर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सूचना दी कि ग्राम पंचायत इटहरी के नाथनगर के समीप कुछ लोगों ने सड़क पर बांस बल्ली लगाकर आवागमन को अवरुद्ध कर दिया है. मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में की गयी है. उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है. सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया कि सतीश मंडल पिता कैलाश मंडल खावन दियारा गोड़ियारी, अभिषेक कुमार पिता अनिल पासवान वार्ड नंबर नौ, पवन सिंह पिता भोला प्रसाद सिंह वार्ड नंबर एक, पप्पू सिंह पिता राम नारायण सिंह वार्ड नंबर एक, नीलम देवी पति निर्मल पासवान वार्ड नंबर नौ सभी साकिन इटहरी प्रखंड आलमनगर व अन्य दो सौ अज्ञात महिला व पुरुष सड़क पर टायर जलाकर व सड़क को जाम कर यातायात को बंद कर दिया है. साथ ही सरकारी वाहन को चारों तरफ से घर कर उसपर पत्थर व डंडे से क्षतिग्रस्त किया. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि इटहरी चौक पर सड़क जाम को लेकर बीडीओ ने थाने में आवेदन दिया. मुकदमा दर्ज करते हुये नामजद अभियुक्त कि गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया जायेगा व अज्ञात लोगों की पहचान करवाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है