मेला में पत्थरबाजी को लेकर कमेटी पर प्रथामिकी दर्ज
मेला में पत्थरबाजी को लेकर कमेटी पर प्रथामिकी दर्ज
प्रतिनिधि, मधेपुरा
सदर थाना क्षेत्र के भान टेकती में दुर्गा पूजा मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम व आर्केस्ट्रा पर रोक लगाने के बाद पत्थरबाजी मामले में कमेटी के अध्यक्ष दयानंद मंडल व सरपंच दीपक कुमार सहित 20 से 25 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. मामले में तैनात दंडाधिकारी नवल किशोर सिंह कहा कि सभी लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर सदर थाना में प्राथमिक दर्ज करायी गयी है. दंडाधिकारी ने आवेदन में कहा कि 12 अक्तूबर को दुर्गा पूजा मेला भान में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए समय निर्धारण संध्या 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक का ही अनुज्ञप्ति विभाग द्वारा दी गयी थी, लेकिन मेला अध्यक्ष के द्वारा 11 बजे रात्रि से सांस्कृतिक कार्यक्रम करना चाह रहे थे. इसके लिए समझाया गया कि अनुज्ञप्ति के आधार पर ही कार्यक्रम करना है, लेकिन अधिक समय के उपरांत उक्त कार्यक्रम को नहीं कराया जा सकता है. तत्पश्चात मेल अध्यक्ष दयानंद मंडल व सरपंच दीपक कुमार सहित अन्य अज्ञात 20 से 25 लोगों द्वारा मनमाने तरीके से सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के लिए बाध्य हो गये. इसके उपरांत उपस्थित लोगों के द्वारा ईंट पत्थर फेंकने लगे व सरकारी कार्य में बाधा डालने लगे बचाव में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व अन्य कर्मी के द्वारा मशक्कत के बाद मामला को शांत कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है