डीलर पर अनाज की कालाबाजारी को लेकर प्राथमिकी दर्ज

डीलर पर अनाज की कालाबाजारी को लेकर प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 9:40 PM

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत जजहट सबैला पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के खिलाफ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी झबर राम ने मामला दर्ज कराया है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि जजहट सबैला पंचायत वार्ड संख्या चार के पीडीएस दुकानदार के यहां निरीक्षण किया, तो गेहूं व चावल का स्टॉक शून्य पाया गया. जबकि पॉश मशीन के अनुसार विक्रेता के यहां चावल 276.11 क्विंटल, गेहूं 111.43 क्विंटल होना चाहिए. इससे स्पष्ट होता है कि खाद्यान्न की कालाबाजारी की गयी है. कालाबाजारी व जांच के लिए पॉश मशीन, आइरिस और चार्जर भी उपलब्ध नहीं कराया गया. जिसके आरोप में विक्रेता गजला प्रवीण पर मामला दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version