गोली मारने के मामले में दो नामजद खिलाफ प्राथमिक की दर्ज
पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की गोली मारी
मुरलीगंज मुरलीगंज थाना अंतर्गत सोमवार की रात हरिपुरकला पंचायत वार्ड सात भीत्ता टोला में रात के 12:30 बजे सो रही विधवा बुजुर्ग महिला को गोली मारकर घायल करने की घटना में दो नामजद के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है. गोली लगने से घायल महिला प्रतिमा देवी के पुत्र मुकेश कुमार ने पड़ोसी दीपक कुमार एवं कुमी यादव को नामजद कर मामला दर्ज कराया है. जख्मी महिला सहरसा के निजी क्लिनिक में इलाजरत है. गौरतलब हो कि हरिपुरकला गांव वार्ड नंबर सात में बीते सोमवार की रात करीब 12 बजे दरवाजे के बंगला में एक छोटे बच्चे के साथ सोई 60 वर्षीय महिला प्रतिमा देवी को बदमाश ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है. जो अभी गंभीर हालत में इलाजरत है. परिजन का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की गोली मारी गयी है. इधर घटना से पीड़ित परिवार दहशत में है. गांव में लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं. हालांकि पुलिस घटना के बाद से छानबीन तेज कर दिया है. प्राप्त आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आलोक मामला दर्ज कर अनुसंधानात्मक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है