ग्वालपाड़ा बाजार गोलीकांड- मृतक के पुत्र के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज
ग्वालपाड़ा बाजार गोलीकांड- मृतक के पुत्र के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज
ग्वालपाड़ा. ग्वालपाड़ा बाजार में गोलीकांड को लेकर मृतक सियाराम गुप्ता के पुत्र जितेंद्र कुमार के आवेदन पर अज्ञात के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया. बुधवार की देर शाम ग्वालपाड़ा बाजार में अपराधियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें चार लोगों में सियाराम गुप्ता की मौत हो गयी थी. वहीं तीन जख्मियों का उपचार चल रहा है. घटना से आक्रोशित व्यवसायियों व जनप्रतिनिधि ने गुरुवार को दुकान बंद कर धरना दिया था. हालांकि अधिकारी हस्तक्षेप के बाद लोगों ने दुकान खोल ली. व्यवसायियों का कहना है कि एसडीओ एवं एसडीपीओ ने आश्वस्त किया था कि अपराधी की गिरफ्तारी की जायेगी, वेव कैमरा ही लगाया जायेगा, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है. इस बाबत पुलिस इंस्पेक्टर वासुदेव राय ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा. थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि मृतक सियाराम गुप्ता के पुत्र जितेंद्र कुमार के आवेदन पर अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने शुक्रवार को थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष से बात की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है