मारपीट को लेकर प्राथमिक की दर्ज
मारपीट को लेकर प्राथमिक की दर्ज
प्रतिनिधि, मुरलीगंज
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भतखोड़ा पंचायत वार्ड छह तीन टोलिया गांव में 27 नवंबर को मारपीट हुई थी. इसको लेकर पीड़ित ने 10 नामजद के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पीड़ित सजीना खातून ने बताया कि 27 नवंबर को भतखोड़ा छह मुखीचौक बबुआन टोला के पास पति मो सहिद के साथ मारपीट कर 50 हजार रुपया छीन लिया. उन्होंने बताया कि भदौल वार्ड चार निवासी मो वासील ने मुरलीगंज थाना कांड संख्या 456/24 में मेरे पति को जबरन सुलह करने का दबाव बनाया. इंकार करने पर मो वासील ने परिजनो के साथ मिलकर मारपीट की. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है