25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफाॅर्मर के तेल चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज

ट्रांसफाॅर्मर के तेल चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज

सिंहेश्वर. सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारियल विकास बोर्ड के पास स्थित ट्रांसफाॅर्मर से तेल चोरी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि कनीय विद्युत अभियंता कुणाल कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चोरी से कंपनी को एक लाख 28 हजार एक सौ 17 रुपया का नुकसान हुआ है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई की जा रही है.

ब्लाॅक परिसर से चापाकल की हुई चोरी

फुलौत. ब्लाॅक सह अंचल परिसर से चोरों ने चापाकल की चोरी कर ली. बताया गया कि अंचल परिसर में अवस्थित वज्रगृह भवन में पिछले कई सालों से ब्लाॅक कार्यालय में पदस्थापित गार्ड रहते है. लोकसभा चुनाव को लेकर वज्रगृह में रहने वाले गार्ड चुनाव ड्यूटी में चले जाने के कारण वज्रगृह सुनसान है. इसी दौरान देर रात चोरों ने चापाकल की चोरी कर ली.

बाइक की हुई चोरी

सिंहेश्वर.सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के मेन रोड बैरियर के पास से बाइक की चोरी हो गयी. इस बाबत शंकरपुर थाना क्षेत्र के हरिराहा वार्ड संख्या आठ निवासी मो जीबरैल ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने बताया कि वह बाइक से सिंहेश्वर आये थे. सब्जी खरीदने के लिए बाइक को सड़क किनारे खड़ी की. वापस आने पर बाइक नही थी. इधर, थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.

चोरी का नहीं हुआ उद्भेदन

मधेपुरा. डीएम आवास के समीप बीते 15 अप्रैल को हुई चोरी की घटना का अभी तक उद्भेदन नहीं हुआ है. ज्ञात हो कि पंचमुखी चौक के निवासी दिनेश साह पत्नी रेखा देवी और पुत्र गोलू के साथ बिहारीगंज के बभनगामा गये थे. लौटे पर देखा कि आलमारी खुली हुई है. गहना गायब है. ट्रंक में रखे लगभग तीन लाख नकद भी गायब है. गृह स्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. इस बाबत पीड़ित ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

चोरों ने ट्रैक्टर की चोरी

फुलौत. चौसा पूर्वी पंचायत के हेमकुंज टोला बसैठा में शुक्रवार की देर रात दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर की चोरों ने चोरी कर ली. शनिवार को पीड़ित ट्रैक्टर चालक ने थाने को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित हेमकुंज टोला बसैठा निवासी विकास कुमार सिंह ने कहा कि दरवाजे पर ट्रैक्टर खड़ी थी. देर रात चोरों ने ट्रैक्टर की चोरी कर ली. इधर, थानाध्यक्ष मुमताज अंसारी ने कहा कि ट्रैक्टर चोरी मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें