सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीजे बजाने पर दर्ज होगी प्राथमिकी

सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीजे बजाने पर दर्ज होगी प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 7:52 PM

प्रतिनिधि- पुरैनी

थाना परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने की. एसडीएम ने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दुर्गा पूजा हमें मानवीय जीवन में कई प्रकार के सीख देता है. इसीलिए इस पर्व में अगर किसी भी प्रकार से उपद्रव फैलाने का प्रयास किया गया तो वैसे शख्स पर कार्रवाई की जायेगी. पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये जाने को लेकर शांति समिति की बैठक के दौरान उपस्थित तमाम जनप्रतिनिधियों, सभी बुद्धिजीवियों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की.

एसडीएम ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लीलता परोसे जाने पर एवं डीजे बजाने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. प्रत्येक आयोजन समिति को अपने वालंटियर तैयार करने होंगे जिनके पास उनका आई कार्ड होना आवश्यक है, मेला में सीसीटीवी की व्यवस्था की जाय, प्रतिमा दर्शन के लिए महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाय, आयोजन स्थल के आसपास की साफ-सफाई का जिम्मा संबंधित पंचायत के मुखिया को होगा.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा की पूरा आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं. आयोजन स्थलों पर दंडाधिकारियों और पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष डॉ राघव शरण, बीपीआरओ गौतम कुमार, बिजली विभाग के कनीय अभियंता मुकेश कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश पंडित, पूर्व प्रमुख जवाहर मेहता, कांग्रेस अध्यक्ष जैनुल आबदीन, जन सुराज अध्यक्ष सह मुखिया सुभाष कुमार भारती, मुखिया दिनेश शर्मा, सुरेश ऋषिदेव, कुंदन सिंह, पूर्व मुखिया रजनीश कुमार बबलू, पुष्परंजन राय, मुकेश झा, सहादत परदेशी, निर्मल ठाकुर, राजेश रौशन, गौरी यादव, सुशील यादव, मनीष आचार्य, दिनेश सहनी इम्तियाज आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version