गैस सिलिंडर से लगी आग, घर सहित सारा सामान जलकर खाक
गैस सिलिंडर से लगी आग
फोटो-मधेपुरा 71- आग लगने से जले घर के सारे सामान. सुखासन पंचायत के महाराजगंज में हुआ हादसा, भाग दौर में दो महिला जख्मी प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा रविवार को दिन के करीब 12 बजे महाराजगंज निवासी पंकज कुमार यादव एवं पप्पू कुमार के घर के गैस सिलेंडर से आग लग गई, जिससे घर में रखा कपड़ा, बर्तन, गेंहू, चावल, चौकी, पलंग, मोटरसाइकिल, गोदरेज, नकदी सहित लगभग दो लाख रुपये की क्षति हो गयी. अगलगी की घटना उस समय हुई, जब पंकज यादव की पत्नी दिन का खाना बनाने चूल्हा जलाने गयी. गैस सिलिंडर लीक होने की वजह से जैसे ही माचिस जलायी, अचानक आग लग गई और चारों तरफ फैल गई. घर के लोग घर से भाग अपनी जान बचायी. आग से पंकज व पप्पू के घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया. मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार के द्वारा अग्निशमन को सूचना दी. दमकल भी आया, लेकिन उसी समय अचानक जोरो की बारिश होने से आग बुझ गई. लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया था. भाग-दौड़ में घर की दो महिला जख्मी हो गई. डायल 112 पर सूचना देने पर गाड़ी दोनों जख्मी को पीएचसी ले गई. इलाज के बाद दोनों खतरे से बाहर है. अगलगी की घटना की पुष्टि करते सीओ देवकृष्ण कामत ने बताया कि सरकारी प्रावधान के मुताबिक सहायता राशि दी जायेगी. घटना की जानकारी मिलते ही प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार पीड़ित परिवार से मिल सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है