अग्निशमन विभाग ने अग्नि सुरक्षा को लेकर किया मॉकड्रिल
अग्निशमन विभाग ने अग्नि सुरक्षा को लेकर किया मॉकड्रिल
मधेपुरा. अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों ने गुरुवार को आग से बचाव को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान जीतापुर पंचायत के विभिन्न वार्ड, हिंद हर्बल हॉस्पिटल, मेहुल परी फ्यूल सेंटर पेट्रोल पंप पर जागरूकता के लिए बैनर लगाते हुये मॉकड्रिल किया गया. मौके पर अग्निक प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अगर सावधानी नहीं बरते गयी, तो अग्निकांड भारी पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि अग्निकांड को थोड़ी से सावधानी बरतकर रोका जा सकता है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि अग्निकांड से बचने का हरसंभव प्रयास करें, किसी एक की लापरवाही का खामियाजा पूरे समाज को भुगतना पड़ सकता है. यह जरूरी नहीं कि आग सिर्फ चूल्हे की चिंगारी से ही लग सकती है. बड़े-बड़े अपार्टमेंट भी अगलगी की चपेट में आते हैं. अपार्टमेंट में अगलगी के कई कारण हो सकते हैं. शाॅर्ट सर्किट, गैस सिलिंडर से गैस रिसाव इसके मुख्य कारण होता है. लोगों से बिजली के जर्जर तार को बदलने एवं गैस पाइप को प्रति छह महीने में बदलने का नसीहत दिया. अग्निशमन विभाग ने गांवों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी. अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने घर में अग्निशमन विभाग का नंबर जरूर रखें. ताकि किसी भी प्रकार का हादसा होने पर अग्निशमन विभाग मौके पर तुरंत पहुंच सके. मौके पर अग्निक अनिमेष कुमार,सन्नी सौरभ,पंकज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है