शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 61 घर जले

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 61 घर जले

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 7:06 PM

प्रतिनिधि, कुमारखंड भतनी थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंगरहा सिकयाहा पंचायत में शनिवार को बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी, जिससे 61 घर जल गये. इस दौरान 40 लाख से अधिक की संपत्ति जल गयी. जानकारी के अनुसार पंचायत के वार्ड संख्या नौ निवासी दामोदर यादव के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. देखते ही देखते ही 61 घर जल गये. लोगों ने घटना की सूचना अग्निशामक दल व अंचलाधिकारी को दी. पीड़ित में सुरेश यादव, पर्दीप यादव, अंगद यादव, नितेश कुमार, संजीव यादव, सूलेंद्र यादव, नुनूदाय देवी, अकलेश यादव, निर्धन यादव, दोमोदर यादव, चंदन यादव, दिनेश यादव, नीतीश यादव, सत्यनारायण यादव, नुनुदाय देवी आदि शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया, सरपंच,पंसस, सीओ आकांक्षा कुमारी वा शंकरपुर थानाध्यक्ष रौशन कुमार सदल बल के साथ पहुंचकर घटना का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version