10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजनी में चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग, 15 घर जले

रजनी में चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग, 15 घर जले

प्रतिनिधि, मुरलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के रजनी पंचायत वार्ड 15 दमगाड़ा टोला में गुरुवार को चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी, जिससे 15 घर जल गये. गौरतलब हो कि गुरुवार को तैतरी देवी के घर में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी. देखते ही देखते 15 घर जल गये. इससे लाखों की क्षति हुई. सूचना पर सीओ किसलय कुमार, थानाध्यक्ष मंजू कुमारी और मेडिकल टीम पहुंची.अग्नि पीड़ितों में तेतरी देवी, राकेश दास, बबिता देवी, जयप्रकाश दास, अर्जुन दास, बेबी कुमारी, सिकेन्द्र दास, मुन्नी देवी, चुन्नी देवी आदि है. सीओ किसलय कुमार ने कहा कि तत्काल पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान की गयी है. जल्द ही पीड़ितों मुआवजा दिया जायेगा.

दिग्घी पंचायत में पांच घर जले

प्रतिनिधि, मुरलीगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दिग्घी पंचायत के वार्ड संख्या सात में पांच घर जल गये. घटना में दिलखुश कुमार, शंकर यादव, विजेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार व मनोज यादव का घर जल गया. इससे हजारों की क्षति हुई. वही पंचायत के मुखिया विकास कुमार ने बताया कि सीओ को जानकारी दी गयी है. लेकिन अब तक अग्नि पीड़ित परिवारों को कुछ भी आपदा के तहत सहायता नहीं उपलब्ध करवायी गयी है.

पांच घर जले

प्रतिनिधि, चौसा. प्रखंड क्षेत्र आग लगने से गुरुवार को पांच घर जल गये. इस दौरान झुलसने से 36 बकरियां की मौत हो गयी. इससे हजारों की क्षति हुई. पीड़ित देवानंद सिंह, प्रमोद साह, विजय शाह, कंपनी साह, नागेश्वर साह काघर जल गया . वही अंचलाधिकारी शशिकांत यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार को प्लास्टिक और राशन मुहैया कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें