चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, एक घर जला
चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, एक घर जला
प्रतिनिधि,
शंकरपुर
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेहरारी पंचायत के वार्ड चार गोरराहा गांव में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी, जिससे एक घर जल गया. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित हरेराम महतो ने बताया कि चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग गयी, जिससे सारा सामान जल गया. स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू गया. इस बाबत सीओ राहुल कुमार ने बताया कि घर जलने की जानकारी मिली है. राजस्व कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. जांच रिपोर्ट मिलने पर सहायता दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है