अलाव से लगी आग, छह घर जले
अलाव से लगी आग, छह घर जले
प्रतिनिधि,
शंकरपुर
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोरा कबियाही पंचायत के वार्ड नंबर आठ में सोमवार की देर रात्रि अलाव से आग लग गयी, जिससे छह घर जल गये. वहीं झुसने से आधा दर्जन पशुओं की मौत हो गयी.इस बाबत गृह स्वामी दशरथ यादव ने बताया कि सोमवार की देर रात्रि अलाव से आग लग गयी, जिससे रमभु यादव, गोपाल यादव, शंभू यादव, लालो यादव व रीता देवी का घर जल गया. घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार को मुखिया प्रतिनिधि सुधीर यादव, पूर्व मुखिया अरुण यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, मोरा झड़कहा मुखिया कुंदन यादव ने पीड़ित परिवार के यहां पहुंचकर ढाढस बंधाया. पीड़ित परिवार को सरकार से मिलने वाले सभी सहायता उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है