प्रशिक्षण के लिए मत्स्य पालक मुजफ्फरपुर रवाना
प्रशिक्षण के लिए मत्स्य पालक मुजफ्फरपुर रवाना
खगड़िया. जिले के 30 मत्स्य पालकों को मुजफ्फरपुर में प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के लिए मत्स्य पालकों को मुजफ्फरपुर रवाना किया गया. डीएफओ लाल बहादुर साफी, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी नवीन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर मत्स्य पालक बस को रवाना किया. डीएफओ ने बताया कि जिले के 30 मत्स्य पालकों को छह दिवसीय प्रशिक्षण सह प्रचार-प्रसार के लिए मुजफ्फरपुर रवाना किया गया. डीएफओ ने बताया कि मत्स्य पालन विभाग की ओर से 30 मत्स्य पालकों को आधुनिक व वैज्ञानिक तरीके से प्रशिक्षण दिलाने के लिए सोमवार को मात्स्यिकी शिक्षण संस्थान मुजफ्फरपुर के लिए रवाना किया गया. यह मत्स्य पालक 16 फरवरी तक छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आधुनिक व वैज्ञानिक तरीके से मछली पालन का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. मत्स्य पालक पालक मनोहर कुमार मंडल ने बताया कि मत्स्य प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने क्षेत्रों में आधुनिक व वैज्ञानिक तरीके से मछली पालन कर जिले को मछली पालन में बेहतर स्थान दिलाने के लिए कृतसंकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि जिले में आधुनिक व वैज्ञानिक तरीके मत्स्य पालकों को प्रशिक्षण मिलने से मछली पालन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही इससे अधिक से अधिक रोजगार सृजित होगा. मौके पर मौके पर आशुतोष आनंद, कार्यालय कर्मी अमित कुमार, बम शंकर कुमार, प्रतिभा कुमारी, मत्स्य पालक कुंदन कुमार, विक्रम कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है