पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 6:41 PM
an image

प्रतिनिधि, पुरैनी प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में विद्यालय स्वास्थ्य व आरोग्य कार्यक्रम का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ. प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रखंड परियोजना प्रबंधक विमल कुमार विभु, बीआरपी बिजेंद्र कुमार, रविन्द्र कुमार, आशीष कुमार, शालीग्राम मंडल साधनसेवी श्रीनिवास कुमार, कुमार भास्कर, रूबी कुमारी व डाॅ मनिषा कुमारी ने किया. प्रखंड के सभी मध्य व माध्यमिक विद्यालयों के एक शिक्षक व एक शिक्षिका को स्वास्थ्य व आरोग्य दूत के रूप में प्रशिक्षण के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. दो बैच में कुल 90 शिक्षकों को पांच दिनों तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. बीपीएम ने कहा कि शिक्षण व्यवस्था का सभी कार्यक्रम छात्रों को ध्यान में रखकर बनायी जाती है, यह प्रशिक्षण तब सफल होगा. जब यहां से सीख कर विद्यालय में उपयोग किया जायेगा. मौके पर प्रशिक्षार्थी मनोज कुमार, दिलीप कुमार शर्मा, सत्यप्रकाश गुप्ता, अमिताभ आनंद, नीरज कुमार, राजेश रौशन, शशिभूषण भारती, नेहा कुमारी, पूजा कुमारी, प्रणीता कुमारी, अरूणा कुमारी, नीतु सोनी, अर्चना कुमारी, सुनीता कुमारी, डाटा आपरेटर बेचन कुमार, विक्रम कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version