Loading election data...

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में पांच सौ लोगों का किया गया उपचार

सिंहेश्वर स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी में लायंस क्लब सिंहेश्वर के द्वारा मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 8:52 PM

सिंहेश्वर. सिंहेश्वर स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी में लायंस क्लब सिंहेश्वर के द्वारा मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सिंहेश्वर और मधेपुरा के लायंस क्लब के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य शिविर में इलाज किया. शिविर में सुबह से ही महिला और पुरुष मरीजों की कतार लग गयी. इस दौरान पांच सौ मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया. मरीजों को उचित दवा भी मुहैया करायी गयी. उन्होंने इसके लिए सिंहेश्वर लायंस क्लब के सभी सदस्यों को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने उन सभी मरीजों के साथ- साथ मौजूद सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा आप लोगों के सहयोग से ही जरूरतमंदों को स्वास्थ्य चिकित्सा का लाभ मिल सका. मौके पर लायंस क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट डॉ एसएन यादव, जेएनकेटी मेडिकल कालेज के जेनरल फिजिशियन सह ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अंजनी कुमार, सिंहेश्वर लायंस क्लब सिंहेश्वर के अध्यक्ष नेत्र चिकित्सक डॉ एसके सुधाकर, डॉ खुशबू प्रकाश, डॉ संतोष प्रकाश, डॉ गोपाल कुमार, मनीष सरार्फ, विकास सर्राफ, लायन मनोज कुमार, लायन बबलू सिंह, सचिव संजीव भगत, कोषाध्यक्ष अमीत कुमार, डायरेक्टर अरविंद प्राणसुखका, अनील भगत, इंद्रदेव स्वर्णकार, संजय कुमार, मुकेश शर्मा, मुकेश साह, सुदेश शर्मा, रंजन कुमार, पप्पू कुमार, राकेश कुमार, दिलीप खंडेलवाल, डॉ जय प्रकाश भगत, पूर्व सरपंच राजीव कुमार बबलू, सुमित वर्मा, केशव शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version