देसी शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल
देसी शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल
प्रतिनिधि , कुमारखंड प्रशिक्षु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह थाना थानाध्यक्ष स्नेह सेतु के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों ने इसरायण कला एवं बैसाढ़ पंचायत में शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये 40 लीटर देसी शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस पदाधिकारियों की टीम जैसे ही बैसाढ़ पंचायत के वार्ड संख्या दस पहुंची, उन्हें देख स्थानीय डोमी राम भागने लगे जिसे देख पुलिस बल ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ लिया. पकड़ाये डोमी राम के घर की तलाशी ली गयी तो उनके घर से अलमुनियम के देगची में 15 लीटर देसी शराब बरामद हुआ. इसके बाद जैसे ही पुलिस गाड़ी वार्ड संख्या 11 की बढ़ी उन्हें देख स्थानीय राहुल कुमार भागने जिसे पुलिस बल ने पकड़ लिया. उनके घर की तलाशी ली गई तो उनके घर से भी दस लीटर शराब बरामद हुआ. दोनों को गिरफ्तार कर इसरायण कला पंचायत के चकमका गांव पहुंची तो बरहरा कोठी (पूर्णियां) थाना के लोकही चकला निवासी विकास कुमार, जानकीनगर (पूर्णिया) थाना के चकमका निवासी गुंजेश ऋषिदेव व विकास कुमार को पांच-पांच लीटर देसी शराब लेकर जाते समय रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़ाये सभी तस्करों के विरुद्ध बिहार मध्य निषेध अधिनियम 2018 के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा मधेपुरा भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है