शिवगंगा में लगे टूटे बैरिकेडिंग को करें ठीक- एडीएम

शिवगंगा में लगे टूटे बैरिकेडिंग को करें ठीक- एडीएम

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 9:44 PM

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर बाबा मंदिर में तीसरे सोमवारी को लेकर एडीएम अरुण कुमार की अध्यक्षता में सिंहेश्वर मंदिर परिसर के नियंत्रण कक्ष में बैठक हुई, जिसमें पूर्व से की व्यवस्था को और मजबूत करने की बात कही. विल्डिंग विभाग को शिवगंगा में लगे टूटे बैरिकेडिंग को ठीक करने, मंदिर के भीतर के बैरिकेडिंग को सुदृढ़ करने के साथ- साथ नारियल विकास बोर्ड और दुर्ग चौक के बैरिकेडिंग को भी सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. गर्मी को देखते हुए बिजली विभाग के जेई को बिजली आपूर्ति बहाल रखने का निर्देश दिया. वही पीएचईडी विभाग को पानी की व्यवस्था को सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया. जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया सेवा शिविर में शर्बत, गुलकोज और निंबु पानी की पर्याप्त व्यवस्था का निर्देश दिया. मौके पर एसडीओ संतोष कुमार, एसडीसी संतोष कुमार, बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ नवीन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम, सीएचसी प्रभारी डाॅ रविन्द्र कुमार, एचएम नवनीत चंद्रा, न्यास सदस्य विजय कुमार सिंह, संजीव ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version