प्रतिनिधि,नयानगर आगामी लोकसभा चुनाव में भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए शनिवार की शाम को उदाकिशुनगंज थाना के पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च कर क्षेत्र के विभिन्न बूथों का जायजा लिया. फ्लैग मार्च कर पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से भयमुक्त होकर मतदान करने और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों के संबंध में पुलिस को सूचित करने कि अनुरोध किया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व उदाकिशुनगंज के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने किया. प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लगातार पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. इसी कड़ी में उदाकिशुनगंज थाना के पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र के कई गांवों में सामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए फ्लैग मार्च कर विभिन्न बूथों का जायजा लिया. ताकि लोगों में भयमुक्त वातावरण बने और वे खुलकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि शरारती तत्वों पर नजर बनी हुई है. इसके तहत क्षेत्र के विभिन्न इकाइयों में पुलिस बल गठित कर नाकाबंदी व गस्ती भी की जा रही है. यदि इसी बीच असामाजिक तत्वों ने चुनाव प्रभावित करने का किसी ने प्रयास किया तो उसकी खैर नहीं. पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाने व कानून व्यवस्था का पालन करने की अपील की. मालूम हो कि मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में तीसरा चरण का मतदान सात मई यानि मंगलवार को होना है. जिसको लेकर उदाकिशुनगंज थाना के पुलिस व अर्धसैनिक बलों के द्वारा लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. इस फ्लैग मार्च में उदाकिशुनगंज के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पुअनि जितेंद्र ठाकुर सहित अन्य पुलिस प्रशासन शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है