चौसा में बाढ़ ने दी दस्तक, चोरों ओर फैला पानी
चौसा में बाढ़ ने दी दस्तक, चोरों ओर फैला पानी
प्रतिनिधि, चौसा/ फुलौत चौसा प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ ने दस्तक दे दी है. बुधवार की रात से प्रखंड क्षेत्र के फुलौत पूर्वी पंचायत के बड़ीखाल, कदवा बासा, पिहोरा बासा, करैलिया मुसहरी व फुलौत पश्चिमी पंचायत के सपनी मुसहरी, घसकपुर, पनदही बासा, झंडापुर बासा सहित कई गांवों पानी से घिर गया है.एसडीओ एसजेड हसन ने कहा कि कोसी नदी बाढ़ में की स्थिति में अभी सामान्य है. बाढ़ से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में नाव की व्यवस्था है. लोगों ठहराव के लिए बाढ़ आश्रय भवन सहित अन्य जगहों को चिन्हित किया गया है. जगह -जगह कम्युनिटी किचन के लिए भी जगह चिन्हित किया गया है. बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन सजग है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है