स्कूलों में घुसा बाढ़ का पानी, पठन-पाठन बाधित
स्कूलों में घुसा बाढ़ का पानी, पठन-पाठन बाधित
प्रतिनिधि, फुलौत चौसा प्रखंड क्षेत्र के छह पंचायतों का 25 गांव बाढ़ के पानी से घिर गया है. फुलौत के निचले भाग में पानी आने से झंडापुर बासा, अमनी, सपनी, पनदेही बासा, घसकपुर, पिहोरा बासा, केरल बासा, बरबीघी आदि गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है. पशुपालक मवेशियों को लेकर ऊंचे स्थान पर ले जाने को मजबूर हैं. कुछ ग्रामीण रोड पर अपने मवेशियों को रखकर पूर्व में किये स्टॉक से चारा खिला रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक प्रशासन की ओर से कोई भी सहायता नहीं मिली है. वहीं तियर टोला, झंडापुर बासा, पनदेही बासा, घसकपुर, अमनी स्कूलों में पानी आने के कारण पठन-पाठन बाधित हो गया है. शिक्षक दूसरे के दरवाजे पर से हाजिरी बनाकर चले जाते हैं. अमनी स्कूल में शिक्षक-शिक्षिका बाढ़ के पानी पार कर स्कूल जाकर सिर्फ हाजिरी बनाते हैं. कम ही बच्चों का स्कूल में आगमन होता है. पनदेही स्कूल में तीन दिन से एमडीएम बंद है. इधर, प्रभारी प्रधानाध्यापक मो ग्यास ने बताया कि पानी अधिक होने से बच्चों को खतरा है. इसीलिए तीन दिन से बीईओ के मौखिक आदेश पर बंद है. इधर, एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि बाढ़ अभी पूरी तरह से नहीं आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है