फूल माला व मिठाई दुकानदारों ने किया स्टॉक
फूल माला व मिठाई दुकानदारों ने किया स्टॉक
उदाकिशुनगंज. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मंगलवार को होगा. मतदान के बाद लंबे समय से चल रहा इंतजार मंगलवार को खत्म हो जायेगी. इसके साथ ही प्रत्याशियों की धड़कने भी तेज होने लगी है. वहीं लोगों में भी परिणाम को लेकर उत्सुकता बढ़ रही है. जिला मुख्यालय स्थित विश्वविद्यालय नार्थ कैंपस में मतगणना होगी. मतगणना के बाद मधेपुरा के नये सांसद का फैसला होगा. इससे पहले ही एग्जिट पोल ने मतगणना को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है. एग्जिट पोल से मिले संकेत से एनडीए खेमे में उत्साह का माहौल है, जबकि महागठबंधन खेमे में थोड़ी निराशा है, लेकिन महागठबंधन दल के नेता अब भी यह मान रहे हैं कि वास्तविक चुनाव परिणाम एग्जिट पोल के उलट होगा. चौंकाने वाले परिणाम का है भरोसा दावे-प्रतिदावे के बीच मधेपुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का मिजाज भी बदला-बदला नजर आ रहा है. मतगणना को लेकर अभी से अपने प्रत्याशियों के समर्थक ने फूल, माला, बुके, मिठाई और पटाखों का ऑर्डर देना शुरू कर दिया है. मतगणना को लेकर फूल दुकानदार द्वार फूल का स्टॉक भी कर लिया है. वहीं समर्थकों द्वारा ऑर्डर भी दिया जा रहा है. दुकानदारों का कहना है कि मतगणना के रूझान मिलने के साथ ही फूल मालाओं के ऑर्डर मिलने लगेगा. मिठाई दुकानदार संतोष साह, अलोक रंजन, रणधीर कुमार, दिवाकर कुमार अमित आदि ने कहा कि मतगणना को लेकर लड्डू बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. अभी ऑर्डर नहीं मिला है, लेकिन शुरुआती रूझान के बाद लड्डू के ऑर्डर मिलेंगे. जीत की खुशी में एक-दूसरे को लड्डू खिलायेंगे, तो नेताओं को गेंदे के फूल से बने माला पहनाकर स्वागत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है