बाबा लक्ष्मीनारायण स्थान में कुंवारी को करवाया गया भोजन
बाबा लक्ष्मीनारायण स्थान में कुंवारी को करवाया गया भोजन
ग्वालपाड़ा. नौहर स्थित बाबा लक्ष्मीनारायण मंदिर में सोमवार को कन्याओं व बटुकों को भोजन कराया गया. ग्रामीणों का मानना है कि गांव में आपदा विपदा का संकट आने पर बाबा लक्ष्मीनारायण मंदिर में खीर भोजन कराने की प्रथा चली आ रही है. भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की जाती है. नौहर स्थित बाबा लक्ष्मीनारायण मंदिर आस्था और अटूट विश्वास का प्रतीक है. यह लगभग 1200 साल पुराने वटवृक्ष के नीचे अवस्थित है. मौके पर वीरेंद्र झा, अमरकांत झा, निरंजन झा, बिसुनदेव झा, नुनु झा, पंकज ठाकुर, अजित झा, उज्वल, सूरज, बिल्टी, अंकू, नटवर, काली, दिलखुश, गोपी, गुजो झा, राणा जी, ध्रुव, शेखर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है