प्रतिनिधि. उदाकिशुनगंज
थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार के सुबह गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग के अधिकारियों ने मधुवन पंचायत के वार्ड नंबर छह में लकड़ी लोड ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया. मगर हैरानी की बात यह है कि लकड़ी तस्कर ट्रैक्टर की इंजन लेकर फरार हो गया और वन विभाग के अधिकारियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को खींचकर वन विभाग कार्यालय ले गया. बताया जा रहा है कि यह शीशम की लकड़ी डैनेज की थी. जिसे किसी स्थानीय लोगों ने एक व्यापारी के हाथ बेच दिया था और वह व्यापारी उस वृक्ष को काट कर बेचने ले जा रहा था. तभी किसी ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी और वन विभाग के अधिकारी अपने टीम के साथ वहां पहुंच गये. लकड़ी लगी ट्रॉली को जप्त कर लिया. जबकि ट्रैक्टर का इंजन लेकर लकड़ी तस्कर और ड्राइवर फरार हो गया. मामले को लेकर दो दिन से हाई वोल्टेज ड्रम जारी है अभी तक मामले में प्राथमिक की दर्ज नहीं करायी गयी है. स्थानीय लोगों में चर्चा है की लकड़ी तस्कर को बचाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है. वहीं वन विभाग के अधिकारी पल्लवी कुमारी ने बताया कि मधुबन से एक लकड़ी लदी ट्राली को जप्त किया गया है. लकड़ी तस्कर का पता लगाया जा रहा है. मामले में लकड़ी तस्कर एवं लकड़ी ले जाने वाले ट्रैक्टर ड्राइवर दोनों पर प्राथमिक की दर्ज करायी जायेगी.