पूर्व पार्षद ने चलाया सफाई अभियान

वार्ड नंबर 14 में पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव की अध्यक्षता में सफाई अभियान चलाकर गंदगी वाले जगहों को साफ करके वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 7:10 PM
an image

मधेपुरा. कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर से पूरा इलाके में त्राहिमाम मचा हुआ है. आमजन डर के साये में जी रहे है. रात-रात भर जग के अपने-अपने सामानों, माल-मवेशियों व बच्चों की सुरक्षा कर रहे है. बढ़ते जलस्तर से कई प्रकार के जंगली जीवों जैसे सांप, कीड़े का ही भय लोगों को सता रहा है. नदी का पानी कई जगहों पर आने से दुर्गंध की समस्या उत्पन्न हो गयी. इसी के मद्देनजर आज वार्ड नंबर 14 में पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव की अध्यक्षता में सफाई अभियान चलाकर गंदगी वाले जगहों को साफ करके वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. उन्होंने कहा कि इस समय फैली गंदगी से डायरिया, हैजा, मलेरिया जैसी महामारी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में हम सभी मुहल्ले वासियों के भी दायित्व बनता है कि अपने आस-पड़ोस को साफ-सुथरा रखे. मौके पर पूर्व पार्षद प्रत्याशी रवीना कुमारी, पूनम देवी, नवोदिता देवी, ललिता देवी,सुधा देवी, रंभा देवी, शिवनाथ पांडेय कोर्ट कर्मचारी, शंभु राय, प्रदीप राय, बलराम यादव, दिवाकर कुमार, लक्ष्मण कुमार, भूषण कुमार, सीताराम उर्फ लालू यादव, चंदन कुमार, संजय राय, बेचन यादव, नीरज कुमार, योगेंद्र यादव, मनोज कुमार, रवि कुमार सहित अन्य मुहल्ले वासी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version