इंडी महागठबंधन के चुनाव कार्यालय का पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन

इंडी महागठबंधन के चुनाव कार्यालय का पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 9:28 PM

आलमनगर. इंडी महागठबंधन के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह मधेपुरा विधायक चंद्रशेखर यादव ने किया. पूर्व मंत्री ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है. भाजपा संविधान को बदलने का काम करने जा रही है. मोदी की सरकार दलित अतिपिछड़ा का हकमारी कर रही है. इसलिए सभी लोग सचेत होकर अपना एक एक मत राजद के उम्मीदवार डॉ कुमार चंद्रदीप को मत देकर लोकसभा भेजे. उन्होंने कहा कि पिछडा़, अतिपिछड़ा व दलित सहित अन्य गरीब का विकास बिना देश का विकास संभव है. 17 महीने के शासन में तेजस्वी ने लाखों लोगों को नौकरी व रोजगार देने का काम किया. आज एनडीए गठबंधन सिर्फ जुमला देकर लोगों को ठगने का काम किया है. मौके पर विरेंद्र कुमार सिंह, निर्जला सिंह, कामेश्वर सिंह चंदेश्वरी राम, मो असगर, मो साजिद आजमी, गुलाब सहनी, कांग्रेस के महेश मोहन झा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, अमिताभ सिंह, अमन कुमार, उपेंद्र राम, राजीव ठाकुर, अजय राम, रामदेव पासवान, कुंदन कुमार सिंह आदि संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता विश्वजीत कुमार व संचालन मुकुंद कुमार यादव ने किया.

एसएसबी के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

पुरैनी. लोकसभा चुनाव को लेकर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. एसएसबी सब इंस्पेक्टर हमीर सिंह के साथ दर्जनों जवान मौजूद शामिल थे. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च नरदह पंचायत के नया टोला चौक से शुरू किया गया और झंडापुर टोला होते हुये पुरैनी बाजार पहुंचा. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों को जागरूक करना है, ताकि मतदाता भयमुक्त माहौल में मतदान करें. पुलिस टीम व जवानों ने लोगों से अपील की है कि चुनाव में जाति धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने का प्रयास करता है, तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस प्रशासन को दें मालूम हो कि मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में तृतीय चरण में सात मई को मतदान है.मौके पर दारोगा राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version