18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री पहुंचे भाजपा जिलामंत्री के घर, हत्या पर जताया दुख

बिहार के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से नाट्यशास्त्र से स्नातकोत्तर की पढ़ाई होती

मधेपुरा. भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे मंगलवार की देर शाम सिंहेश्वर प्रखंड के जजहट सबैला स्थित जिला महामंत्री अभिषेक कुमार साह के निजी आवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने पिछले दिनों अभिषेक कुमार साह के पिता की हत्याकर दिए जाने पर खुद व्यक्त किया. वहीं जिले के डिग्रीधारी रंगकर्मियों ने मांग पत्र सौंप कर बिहार के विद्यालयों में नाटक शिक्षक की बहाली को लेकर मांग किया. आवेदन में उन्होंने कहा कि बिहार में हजारों की संख्या नाट्य एवं रंगमंच की पढ़ाई की है और स्नातक तथा स्नातकोत्तर की डिग्री भी प्राप्त की है. एनसीएफ- 2005 में लोक कलाओं एवं ललित कलाओं के अंतर्गत नाट्य विषय स्वीकृत है तथा एनसीएफ 2009 तथा नई शिक्षा नीति में प्रत्येक शिक्षण संस्थान में नाटक के माध्यम से पढ़ाई पर जोड़ दिया गया है. बिहार के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से नाट्यशास्त्र से स्नातकोत्तर की पढ़ाई होती और हर वर्ष दो दर्जन से अधिक की संख्या में रंगकर्मी डिग्री लेकर बेरोजगारी की जिंदगी जीने को बेबस हैं. जिस प्रकार ललित कला के अंतर्गत आने वाली हर कलाएं जैसे संगीत, नृत्य, चित्रकला, मूर्तिकला आदि के अभ्यर्थियों को शिक्षक के रूप में बहाल किया जा रहा है, ठीक उसी प्रकार नाट्य एवं रंगमंच विषय को एसटीईटी में शामिल कर रंगकर्मियों को परीक्षा में बैठने का मौका देकर रंगमंच (नाट्यशास्त्र) में डिग्रीधारी छात्र-छात्राओं को शिक्षक के रूप में बहाल करें. आवेदन देने वालों में सुनीत साना, अमित आनंद, अमित कुमार अंशु, मो शहंशाह, दिलखुश कुमार, अक्षय कुमार, विक्की विनायक, राकेश कुमार, राजा कुमार, संकेत कुमार, रौनक कुमार आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें