कुशल प्रशासक द विनम्र व्यक्तित्व के धनी थे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह
कुशल प्रशासक व विनम्र व्यक्तित्व के धनी थे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह
प्रतिनिधि, चौसा उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीनियां में शुक्रवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मो शाहनवाज ने की. प्रधानाध्यापक ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ मनमोहन सिंह विद्वान, कुशल प्रशासक व विनम्र व्यक्तित्व के धनी थे. उनका जीवन सादगी, सेवा और समर्पण का अद्भुत मिसाल है. मौके पर शिक्षक गोविन्दा कुमार, दीपक कुमार, कुंदन कुमार, अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अभिलाषा कुमारी, संजीव कुमार, पूजा कुमारी, पंकज कुमार, सुधा प्रिया, ममता कुमारी, साकिब नैयर, मानवेंद्र कुमार, विनय कुमार, सुमन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है