सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मनाया गया स्थापना दिवस
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मनाया गया स्थापना दिवस
प्रतिनिधि, कुमारखंड सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का स्थापना दिवस शनिवार को टिकुलिया शाखा में मनाया गया. मौके पर शाखा प्रबंधक विभाष कुमार ने बैंक के संस्थापक सोराबजी पोचखानावाला की तस्वीर पर माल्यार्पण कर स्थापना समारोह का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि बैंक राष्ट्रहित में कर्मठता व समर्पण के साथ कार्य करने की सीख देता है. शाखा प्रबंधक ने बैंक के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा किसन 1911 में स्थापित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया पहला भारतीय वाणिज्यिक बैंक था, जिसका पूर्ण स्वामित्व और प्रबंधन भारतीयों के हाथ में था. बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोचखानावाला ने इस बैंक की स्थापना करते हुए अपने स्वप्न को साकार किया. सही अर्थों में स्वदेशी बैंक के पहले अध्यक्ष सर फिरोजशाह मेहता थे. वास्तव में सर सोराबजी पोचखानावाला इस बैंक की स्थापना से इतने गौरवान्वित हुये कि उन्होंने सेंट्रल बैंक को राष्ट्र की संपत्ति और देश की संपदा घोषित कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि सेन्ट्रल बैंक जनता के विश्वास पर टिका है और यह जनता का अपना बैंक है. सहायक प्रबंधक नीरज कुमार ने अतिथियों से बैंक से जुड़ने का आह्वान किया. बीसी कोर्डिनेटर आनंद कुमार ने बैंक के सभी उत्पादों की जानकारी दी. मौके पर एसएसए तनिशक सोनी, खजानची शुभम कुमार, एसएसए तनिशक् सोनी, बीसी सुपरवाइजर आनंद कुमार, मो आलमगीर, सीएसपी संचालक राजेश कुमार,नीरज कुमार, अजय कुमार, अरुण कुमार निराला, महेन्द्र यादव, उतमलाल मेहता, लाल झा, उपेन्द्र झा, गिरिजानंद ठाकुर, उमेश यादव, अनमोल यादव, उमेश भगत, नरेश भगत, महताब आलम, भागवत यादव, फैयाज अली,सत्येंद्र कुमार सिंह, आसुतोष कुमार झा, शेलेन्द्र सिंह, संजीव कुमार, राजकुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है