धूमधाम के साथ मनाया गया केवाईपी सेंटर का स्थापना दिवस
छात्र-छात्राओं में कौशल का विकास करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया.
पुरैनी कडामा स्थित केवाईपी सेंटर में स्थापना दिवस काफी धूमधाम के साथ मनाया गया. आरके ठाकुर स्किल सेंटर के निदेशक वैभव विकास की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जयलाल उच्च विद्यालय सपरदह के पूर्व प्रधानाचार्य मृत्युंजय कुमार, शिक्षक मोहन झा सहित कई अन्य के द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने बताया कि बिहार सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना के माध्यम से संचालित कुशल युवा प्रोग्राम दसवीं और बारहवीं व इसके बाद के छात्र-छात्राओं में कौशल का विकास करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया. बिहार सरकार कि इस योजना से प्रत्येक वर्ष छात्र-छात्राओं को लाभ प्राप्त होता है. इस पढ़ाई के माध्यम से विद्यार्थियों में कौशल का विकास किया जाता हैं ताकि वह नौकरी खोजने वाला छोड़कर नौकरी देने वाला बनने में भरोसा करें, स्वयं से रोजगार का सृजन करें और अपने कुशल कुशल का प्रदर्शन करें. इस दौरान संस्थान की छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मौके पर अतिथियों के द्वारा सैकड़ो छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया. मौके पर अतिथि मृत्युंजय कुमार, मोहन झा, अभिषेक कुमार , पंकज कुमार, निलेश कुमार, दीपक कुमार, मनोज शर्मा, डायरेक्टर वैभव विकास , सेंटर कोडिनेटर विनीत झा , लर्नर फेसिलेटर मृत्युंजय कुमार, लक्ष्मी कुमारी , नीतीश कुमार सहित कई अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है