शराब पीने के आरोप में चार गिरफ्तार
शराब पीने के आरोप में चार गिरफ्तार
मधेपुरा. मद्यनिषेध की टीम ने बिहारीगंज थाना क्षेत्र के बिहारीगंज रेलवे स्टेशन के पास छापेमारी कर पांच लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद किया. इसमें मनि महेश को गिरफ्तार कर अभियोग दर्ज किया गया. साथ ही मधेपुरा जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से श्वास विश्लेषण करने पर चार व्यक्ति को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया.
उत्कर्ष बैंक कर्मी से 56 हजार की लूट
सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसिया नहर के समीप बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बाइक में धक्का देकर उत्कर्ष बैंक कर्मी से 56 हजार रुपया छीन लिया. इस दौरान दो चार्जर, टैब सहित दो मोबाइल भी छीन लिया. इस बाबत बैंक कर्मी सन्नी कुमार ने तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जांच की जा रही है.चोर को भेजा गया न्यायायिक हिरासत में
सिंहेश्वर. बाबा मंदिर परिसर में चोरी कर रही एक महिला को मंदिर के पुजारी ने पकड़ कर न्यास के सुपुर्द कर दिया था. पूछताछ के दौरान महिला चोर बिंदी देवी उर्फ किरण देवी ने पुलिस को बताया की वे उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला की रहने वाली है. जांच के दौरान पुलिस ने महिला के पास से 28 ग्राम का एक चांदी का चेन और एक हजार रुपया बरामद किया. थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि उक्त महिला को महिला पुलिस की अभिरक्षा में न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है.अपराधियों ने की गोलीबारी, बाल- बाल बचे दुकानदार
घैलाढ़ . घैलाढ़ दुर्गा मंदिर के पीछे चाय दुकान के पास गुरुवार को एक बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोलीबारी की, जिससे दुकानदार नीतीश कुमार बाल बाल बच गये. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक पर सवार अपराधियों ने चेहरे को ढक लिया था. घटना घैलाढ़ ओपी से महज 300 मीटर की दूरी के पास अंजाम दिया. घटना जानकारी मिलते ही घैलाढ़ प्रभारी अवधेश प्रसाद सदल-बल के साथ मौका पर पहुंचे. इधर चाय दुकानदार नीतीश कुमार ने बताया कि हमें किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. इस गोलीकांड से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. घैलाढ़ ओपी प्रभारी अवधेश प्रसाद ने कहा कि जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है